Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अमित शाह के कोआपरेटिव बैंक में नोटबंदी में जमा राशि की जांच करायें मोदी: कांग्रेस
होम Delhi अमित शाह के कोआपरेटिव बैंक में नोटबंदी में जमा राशि की जांच करायें मोदी: कांग्रेस

अमित शाह के कोआपरेटिव बैंक में नोटबंदी में जमा राशि की जांच करायें मोदी: कांग्रेस

0
अमित शाह के कोआपरेटिव बैंक में नोटबंदी में जमा राशि की जांच करायें मोदी: कांग्रेस
अमित शाह के कोआपरेटिव बैंक में नोटबंदी में जमा राशि की जांच करायें मोदी: कांग्रेस
अमित शाह के कोआपरेटिव बैंक में नोटबंदी में जमा राशि की जांच करायें मोदी: कांग्रेस
अमित शाह के कोआपरेटिव बैंक में नोटबंदी में जमा राशि की जांच करायें मोदी: कांग्रेस

नयी दिल्ली । कांग्रेस ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के निदेशक रहते अहमदाबाद जिला कोअापरेटिव बैंक में नोटबंदी के दौरान पांच दिनों में सबसे अधिक 745 करोड 58 लाख रुपये जमा कराये गये थे जो ‘काले धन को सफेद’ करने जैसा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस मामले की जांच करानी चाहिए ।

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 2016 में 10 नवम्बर से 14 नवम्बर के दौरान देश के सभी कोआपरेटिव बैंकों में से अहमदाबाद जिला कोअापरेटिव बैंक में सबसे अधिक 745 करोड़ पुराने नोट जमा कराये गये । उन्होंने कहा कि श्री शाह इस बैंक के निदेशक हैं और पहले इसके अध्यक्ष रह चुके हैं । उन्होंने इसे बड़ा घोटाला बताते हुए कहा कि केवल गुजरात के 11 जिला कोअापरेटिव बैंकाें में 3118 करोड़ 51 लाख रुपये जमा कराये गये जिनके कर्ताधर्ता भाजपा के प्रमुख नेता थे । देश के 370 जिला कोअपरेटिव बैंकों में पांच दिनों के दौरान पुराने नोट जमा कराये गये थे ।

सुरजेवाला ने कहा कि अहमदाबाद जिला कोअपरेटिव बैंक के अध्यक्ष भाजपा के प्रमुख नेता अजय पटेल हैं जो श्री शाह के निकट सहयोगी भी हैं । उन्होंने कहा कि इस बैंक के दूसरे निदेशक यशपाल चूड़ासमा हैं जो शोहराबुद्दीन मामले में श्री शाह के साथ जेल गये थे ।