Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मेघालय : अम्पति सीट से जीत दर्ज कर कांग्रेस बनी सबसे बड़ी पार्टी
होम Headlines मेघालय : अम्पति सीट से जीत दर्ज कर कांग्रेस बनी सबसे बड़ी पार्टी

मेघालय : अम्पति सीट से जीत दर्ज कर कांग्रेस बनी सबसे बड़ी पार्टी

0
मेघालय : अम्पति सीट से जीत दर्ज कर कांग्रेस बनी सबसे बड़ी पार्टी
Ampati by election result: Congress wins Meghalaya assembly seat
Ampati by election result: Congress wins Meghalaya assembly seat

अम्पति। मेघालय में प्रतिष्ठित अम्पति विधानसभा सीट के उपचुनाव में जीत के बाद कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रुप में उभर कर सामने आई है।

कांग्रेस उम्मीदवार और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा की बड़ी बेटी मियानी डी शिरा ने सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी प्रत्याशी क्लेमेंट मोमिन को 3191 मतों से हराकर उपचुनाव में जीत हासिल की। संगमा फिलहाल विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं।

मोमिन को सत्तारूढ़ मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस गठबंधन सरकार का समर्थन हासिल था जिसमें भारतीय जनता पार्टी, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अलावा दो निर्दलीय विधायक शामिल हैं।

गत सोमवार को हुए उपचुनाव में रिकॉर्ड 90.55 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस जीत के साथ ही विपक्षी कांग्रेस 60 सदस्यीय विधानसभा में 21 सदस्यों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है। इसके बाद सत्तारूढ़ एनपीपी के पास 20 सदस्य हैं।

मुख्य चुनाव अधिकारी फ्रेडरिक राय खारकोंगर ने बताया कि कांग्रेस उम्मीदवार शिरा को 14259 वोट प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनपीपी के मामिन को 11068 वोट हासिल हुए। निर्दलीय उम्मीदवार शुभांकर कोच को महज 360 वोट मिले।

संगमा के इस सीट को खाली करने के बाद यहां उपचुनाव कराया गया। वह इस सीट के अलावा सोंगसाक विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे। संगमा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार बकुल सी हजोंग को 6,000 से ज्यादा वोटों से हराकर अम्पति सीट बरकरार रखी थी जबकि सोंगसाक सीट उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनपीपी उम्मीदवार एनडी शिरा को 1,300 से ज्यादा वोटों से हराया था।