Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में सांसद नवनीत कौर राणा को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत - Sabguru News
होम Delhi फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में सांसद नवनीत कौर राणा को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में सांसद नवनीत कौर राणा को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

0
फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में सांसद नवनीत कौर राणा को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र के अमरावती से लोकसभा सांसद नवनीत कौर राणा को मंगलवार को राहत प्रदान करते हुए बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगा दी।

न्यायमूर्ति विनीत सरन और न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी की अवकाशकालीन खंडपीठ ने नवनीत कौर राणा की अपील की सुनवाई करते हुए प्रतिवादियों को नोटिस जारी किए और उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगा दी।

अमरावती से लोकसभा सांसद नवनीत राणा का जाति प्रमाण पत्र उच्च न्यायालय ने रद्द कर दिया। शिवसेना के पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल की अर्जी पर बॉम्बे उच्च न्यायालय ने यह फैसला दिया था। इसके बाद नवनीत राणा की लोकसभा सदस्यता खतरे में पड़ गई है। न्यायालय 27 जुलाई को अगली सुनवाई करेगा।

अमरावती लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी। अडसुल का आरोप था कि नवनीत कौर राणा ने फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर यहां से लोकसभा का चुनाव जीता था। उच्च न्यायालय ने नवनीत राणा का जाति प्रमाण पत्र गलत पाया है। उन्हें दो लाख रुपए का जुर्माना भरने और छह हफ्ते के भीतर सभी प्रमाण पत्र जमा करने का आदेश दिया गया है। नवनीत राणा के पति रवि राणा महाराष्ट्र के विधायक हैं।