अमृतसर। पंजाब में अमृतसर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने दुबई से आए दो यात्रियों के मलाशय से 716 ग्राम सोना बरामद किया है।
कस्टम अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि चार जनवरी को दुबई से आई उड़ान में आए दो यात्रियों की जांच करने पर उनके मलाशय में सोना पाया गया। उन्होंने बताया कि इन यात्रियों की पहचान तरूण किश्नचंद निवासी गोल मैदान रोड, उल्हासनगर, ठाणे, महाराष्ट्र और हितेश प्रकाश निवासी अबू सेठ की इमारत, तखंडी भद्रकाली नासिक, महाराष्ट्र के रूप में हुई है।
तरूण किश्नचंद से 408 ग्राम और परकाश से 308 ग्राम सोना जब्त हुआ है। सोने को पेस्ट के रूप में उनके मलाशय में छुपाया गया था। कस्टम अधिकारियों ने सोना जब्त कर लिया है और आगे की जांच चल रही है।