Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अमृतसर में अब लाहौर की तरह 'फूड स्ट्रीट' - Sabguru News
होम Chandigarh अमृतसर में अब लाहौर की तरह ‘फूड स्ट्रीट’

अमृतसर में अब लाहौर की तरह ‘फूड स्ट्रीट’

0
अमृतसर में अब लाहौर की तरह ‘फूड स्ट्रीट’
amritsar to have lahore like 'food street' says Amarinder Singh
amritsar to have lahore like 'food street' says  Amarinder Singh
amritsar to have lahore like ‘food street’ says Amarinder Singh

चंडीगढ़। अमृतसर को जल्द ही लाहौर जैसी फूड स्ट्रीट की सौगात मिलेगी, जहां दुनिया भर के पर्यटकों को स्थानीय भोजन के अद्वितीय और खुशबूदार जायकों का आनंद मिलेगा। मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने यहां से 250 किलोमीटर दूर अमृतसर में आयोजित फूड फेस्टिवल में यह घोषणा की।

उन्होंने पर्यटन और संस्कृति मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को इस परियोजना पर काम करने की ताकीद करते हुए कहा कि अमृतसर गुरु की नगरी है और प्रमुख पर्यटन स्थल है। यहां पंजाबी खानों का फूड स्ट्रीट आगंतुकों के लिए प्रमुख आर्कषण होगा।

सिद्धू ने इस पर प्राथमिकता से काम शुरू करने का वादा किया और कहा कि अगले छह महीनों में यह टाउन हॉल में शुरू हो जाएगा।

अमृतसर अपनी समृद्ध परंपरा और भोजन की विविधता के लिए जाना जाता है। स्थानीय निवासी यहां के भोजन को पसंद करने और आसानी से पचाने के लिए प्रसिद्ध हैं।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अभिनेत्री-निर्माता दीपा शाही को सभी तरह की सरकारी मदद देने का आश्वासन दिया, जो यहां के ऐतिहासिक गोविंदगढ़ किले को विकसित करने का काम कर रही हैं। शाही सेना परिवार से हैं। गोविंदगढ़ किले को एक साल पहले लोगों के लिए खोला गया था।