अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें तांत्रिक के कहने पर एक गर्भवती महिला ने अपनी संतान की सलामती के लिये अपने पति के भाई के दुधमुंहे बेटे की हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने शुक्रवार को बताया कि बच्चे की हत्या के आरोप में ताबीज देने वाले तांत्रिक नसीम अली एवं हत्यारोपी महिला प्रेमवती को कत्ल में इस्तेमाल किए गए औजारों सहित गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि गत 22 अगस्त को गांव मलकपुर निवासी रमेश ने अपने पौने दो वर्ष के बेटे एस कुमार के गायब होने की तहरीर देकर आदमपुर थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था।
मासूम की तलाश में भटकते हुए परिजनों को 24 अगस्त को गांव मलकपुर से सटे हुए पुश्ते के समीप गन्ने के खेत में बच्चे का कटा पैर तथा शरीर के कुछ अवशेष मिले तो मृतक के पिता ने गायब बेटे के अवशेष होने की पुष्टि कर दी।
अगले दिन 25 अगस्त को मृतक मासूम के पिता ने थाने में अलग से एक तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके बेटे की हत्या उसके अपने ही भाई कैलाश की पत्नी प्रेमवती ने की है। पुलिस ने प्रेमवती को गिरफ्तार कर मासूम की हत्या के बारे मे पूछताछ की तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। प्रेमवती ने पुलिस को बताया कि मासूम बच्चे की हत्या उसने ताबीज देने वाले नसीम अली के उकसाने पर की है।
उसने बताया कि उसकी शादी को चार साल हो गए हैं। इस दौरान उसके तीन बच्चे जन्म लेने के बाद जीवित नहीं बचे। उसे कहीं से पता चला कि अमरोहा निवासी तांत्रिक नसीम अली से एक बार में मिलने पर ही मुश्किल हल हो जाएगी।
नसीम अली से मुलाकात करने पर उसने प्रेमवती काे पैदा होने वाली उसकी संतान की सलामती के लिये कुछ टोटके बता कर परिवार के एक मासूम बच्चे की हत्या करने का उपाय सुझाया। उसके कहे अनुसार महिला ने इस वारदात को अंजाम दे डाला।
इस संबंध में मृतक बच्चे के पिता 28 वर्षीय रमेश कुमार ने बताया कि उसके भाई और भाभी के तीन बच्चे जन्म लेते ही मर चुके हैं। जब वह चौथी बार गर्भवती हुई, तो दंपती ने समाधान के लिए तांत्रिक नसीम से सलाह ली। उसके कहने पर ही भाभी ने उसके मासूम बेटे को मार डाला। पुलिस ने बताया कि आरोपी नसीम अली तथा महिला ने अपराध कबूल कर लिया है।