Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Amy jackson son andreas first photo reveal - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood एमी जैक्सन ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली झलक

एमी जैक्सन ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली झलक

0
एमी जैक्सन ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली झलक
amy jackson son andreas-first-photo-reveal
amy jackson son andreas-first-photo-reveal
amy jackson son andreas-first-photo-reveal

बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में काम कर चुकीं एमी जैक्सन ने सोमवार को बेटे को जन्म दिया है। एमी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर के साथ ऐलान किया कि उन्हें बेटा हुआ है। तस्वीर में एमी के साथ उनके मंगेतर जॉर्ज और आज ही इस दुनिया में कदम रखने वाला उनका बेटा भी नज़र आ रहा है।

एमी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, “हमारा फरिश्ता, इस दुनिया में तुम्हारा स्वागत है एंड्रियाज।” एमी के इस पोस्ट पर उनके दोस्त और परिवार के लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। वहीं एमी ने इस फोटो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी लगाया है, जिसमें लिखा ‘Hi World’।

 

View this post on Instagram

 

Our Angel, welcome to the world Andreas 💙

A post shared by Amy Jackson (@iamamyjackson) on

आपको जानकारी में बता दें, एमी ने अपने बेटे का नाम एड्रियस रखा है। एमी ने कुछ समय पहले ही जेंडर रिवील पार्टी रखी थी । इस पार्टी में एमी और उनके मंगेतर के परिवारवाले शामिल हुए थे। वैसे एमी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह प्रेगनेंसी के दौर में भी सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रही।