बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में काम कर चुकीं एमी जैक्सन ने सोमवार को बेटे को जन्म दिया है। एमी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर के साथ ऐलान किया कि उन्हें बेटा हुआ है। तस्वीर में एमी के साथ उनके मंगेतर जॉर्ज और आज ही इस दुनिया में कदम रखने वाला उनका बेटा भी नज़र आ रहा है।
एमी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, “हमारा फरिश्ता, इस दुनिया में तुम्हारा स्वागत है एंड्रियाज।” एमी के इस पोस्ट पर उनके दोस्त और परिवार के लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। वहीं एमी ने इस फोटो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी लगाया है, जिसमें लिखा ‘Hi World’।
आपको जानकारी में बता दें, एमी ने अपने बेटे का नाम एड्रियस रखा है। एमी ने कुछ समय पहले ही जेंडर रिवील पार्टी रखी थी । इस पार्टी में एमी और उनके मंगेतर के परिवारवाले शामिल हुए थे। वैसे एमी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह प्रेगनेंसी के दौर में भी सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रही।