Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
AN-32 crash : IAF recovers remains Of 13 personnel killed in arunachal crash-AN-32 विमान हादसा : 13 वायुसैनिकों के अवशेष मिले - Sabguru News
होम Northeast India Arunachal Pradesh AN-32 विमान हादसा : 13 वायुसैनिकों के अवशेष मिले

AN-32 विमान हादसा : 13 वायुसैनिकों के अवशेष मिले

0
AN-32 विमान हादसा : 13 वायुसैनिकों के अवशेष मिले

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में 17 दिन पहले हादसे का शिकार हुए वायुसेना के एएन 32 विमान के दुर्घटनास्थल से सभी 13 वायुसैनिकों के पार्थिव अवशेष मिले हैं।

गुवाहाटी स्थित रक्षा जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल पी खोंगसाई ने एक बयान जारी कर बताया कि दुर्घटनास्थल से छह शव और सात लोगों के अवशेष बरामद किए गए हैं।

गौरतलब है कि असम के जोरहाट से उड़ान भरने के बाद लापता हुए वायुसेना के एएन-32 विमान का मलबा आठ दिन बाद 11 जून को अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी सियांग जिले के लिपो गाँव से 16 किलोमीटर दूर मिला था।

तलाशी अभियान में जुटे एमआई-17 हेलिकॉप्टर ने लापता हुए एएन-32 विमान का मलबा खोजा है। लिपो गांव से 16 किलोमीटर दूर टाटो तहसील के उत्तर-पूर्व में समुद्र तल से 12 हजार फुट की ऊंचाई पर विमान का मलबा मिला था। इसके दो दिन बाद वायु सेना ने घोषणा कर दी थी कि इस हादसे में कोई भी जीवित नहीं बचा है।

जोरहाट से तीन जून को दोपहर बाद 12.25 बजे उड़ान भरने वाला एएन-32 विमान अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी सियांग जिले में स्थित मेचुका एडवांस लैंडिंग ग्राउंड जा रहा था। रास्ते में अपराह्न एक बजे के करीब संबद्ध एजेंसियों से विमान का संपर्क टूट गया। विमान में चालक दल के आठ सदस्य और पांच अन्य वायुसैनिक सवार थे।