आणंद। अमूल डेयरी के प्रबंध निदेशक के़ रत्नम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। डेयरी के चेयरमैन रामसिंह परमार ने बताया कि डेयरी के निदेशक मंडल ने डा़ रत्नम का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है तथा वरिष्ठ महाप्रबंधक जयेन मेहता को कार्यकारी प्रबंध निदेशक बनाया गया है।
यहां स्थित खेड़ा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ जिसे लोकप्रिय तौर पर अमूल डेयरी कहा जाता है, से वर्ष 1995 से जुड़े 55 वर्षीय रत्नम 2014 से इसके प्रबंध निदेशक थे। रत्नम ने शनिवार को अपने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए बताया कि परमार को अपना त्यागपत्र सौंप दिया। ऐसा उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से किया है।
यह पूछे जाने पर कि उनके इस्तीफे को डेयरी में कथित तौर पर करोड़ों रूपए के घोटाले से जोड़ कर देखा जा रहा है, डॉ रत्नम ने कहा कि यह पूरी तरह बेबुनियाद बात है। उन्होंने व्यक्तिगत रूचिओं की तरफ ध्यान देने के लिए इस्तीफा दिया है।
परमार ने भी डॉ रत्नम के किसी घोटाले से जुड़े होने की खबरों को पूरी तरह बेबुनियाद और अफवाह करार देते हुए कहा कि इस तरह की बातें वही लोग फैला रहे हैं जो गुजरात में सहकारी क्षेत्र की प्रगति से ईर्ष्या करते हैं।