अजमेर। राजस्थान में अजमेर शहर के कर्फ्यू ग्रस्त क्लॉक टावर थाना क्षेत्र के डिग्गी बाजार चौक स्थित आनंद मेडिकल स्टोर को आज चिकित्सा विभाग ने पुलिस के सहयोग से बंद करवा दिया।
अजमेर के पहले कोरोना संक्रमित युवक अपने घर रहने के दौरान इस मेडिकल स्टोर से दवाइयां खरीदी थीं और जब उसके संक्रमण की पुष्टि हो गई थी तो मेडिकल स्टोर संचालक को आईसोलेट भी किया गया था।
इस बीच संक्रमित युवक के अन्य परिजन भी पॉजिटिव पाए गए, लेकिन कर्फ्यू के चलते मेडिकल स्टोर संचालक ने आवश्यक सेवाओं के तहत अनुमति लेते हुए मेडिकल स्टोर को खोला।
सुबह मूल पीड़ित युवक की बहन की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर डिग्गी ऐहतियातन आनंद मेडिकल स्टोर को बंद करा दिया और संचालक को स्टोर नहीं खोलने के लिए पाबंद कर दिया।
उधर, कलेक्ट्रेट में सेना के अधिकारियों के साथ एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के अधिकारियों की बैठक चल रही है। अजमेर में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या बढ़ती है तो इन तीनों एजेंसियों की सेवा लेने पर निर्णय किया जाएगा।
एक अन्य जानकारी के मुताबिक राज्य के चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने जयपुर में कहा कि आने वाले तीन चार दिनों में राज्य के प्रत्येक घर पर स्क्रीनिंग दल पहुंचकर स्क्रीनिंग का काम करेगा ताकि किसी में कोरोना के लक्षण पाए जाए तो वह सामने आ जाए।