चित्तूर। आंध्र प्रदेश के चित्तूर में सनसनीखेज अच्युतानंद स्वामी हत्या मामले में जिला पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से पैसे और वाहन बरामद किए हैं।
चित्तूर के पुलिस उपाधीक्षक सुधाकर रेड्डी ने यहां इराला थाने में बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन बताया कि पुलिस ने अच्युतानंद स्वामीजी की हत्या के मामले में बी. रामचंद्र को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि यह हत्या केवल पैसे के लिए की गयी थी।
रामचंद्र ने चुक्कावरीपल्ली क्रॉस रोड पर रामतीर्थ सेवा आश्रम में 26 जनवरी को स्वामीजी की हत्या की थी। अच्युतानंदन स्वामीजी उर्फ एम. पूर्णचंद्र रेड्डी ने एक आश्रम खोला था जहां वे लोगों के बीच आध्यात्मिकता का प्रचार-प्रसार करते थे।
रेड्डी ने बताया कि स्वामीजी के करीबी सहयोगी रेडेप्पा रेड्डी ने 27 जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने ही सबसे पहले स्वामीजी का खून से लथपथ शव देखा था। मामले की जांच करने वाली टीम को पता चला कि एक पुराने अपराधी रामचंद्र ने हत्या को अंजाम दिया है।
पुलिस ने घटना के बाद से फरार आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 55,000 रुपए नकद तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की। उसे अदालत में पेश किया गया है।