विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों से तोड़ फोड़ का सिलसिला जारी है और रविवार को यहां के पंडित नेहरू बस परिसर स्थित सीताराम मंदिर में देवी सीता की मूर्ति को खंडित पाई गई।
मंदिर के पुजारी ने देवी सीता की मूर्ति खंडित पाए जाने की पुलिस में शिकायत की है। पुलिस ने मंदिर का दौरा कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच कर पता लगाया जा रहा कि क्या बदमाशों ने मूर्ति को खंडित किया है।
इस बीच, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मूर्ति खंडित किए जाने के विरोध में मंदिर में धरना-प्रदर्शन किया। तेलुगु देशम पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता पट्टाभि ने मंदिर का दौरा किया। पुलिस की ओर से जानवरों द्वारा मूर्ति को खंडित किए जाने की आशंका जताए जाने पर तेदेपा नेताओं की पुलिस से बहस हो गई।
पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ तेदेपा नेता देवीनेनी उमामहेश्वर राव ने आरोप लगाया कि वाईएसआरसीपी सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए मंदिरों पर हमले और देवताओं की मूर्तियों के साथ तोड़-फोड़ करवा रही है।
तेदेपा विधायक बुद्ध वेंकन्ना ने भी इस घटना की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि वाईएसआरसीपी प्रशासन में देवताओं की मूर्तियां भी सुरक्षित नहीं है।