हैदराबाद । कोलकात्ता नाईट राइडर्स की टीम आईपीएल के प्लेऑफ में जगह नहीं बना पायी लेकिन उसके कैरेबियाई खिलाड़ी आंद्रे रसेल को टूर्नामेंट के सबसे बहुमूल्य खिलाड़ी का पुरस्कार मिला।
रसेल ने 14 मैचों में 56.66 के औसत से 510 रन बनाये जिसमें चार अर्धशतक शामिल थे। उन्होंने अपनी जबरदस्त हिटिंग से लोगों का दिल जीत लिया। रसेल ने 31 चौके और 52 छक्के मारे। उनके 52 छक्के इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक थे और एक टूर्नामेंट में क्रिस गेल के बाद दूसरे नंबर पर हैं। रसेल ने इसके अलावा 14 मैचों में 11 विकेट भी हासिल किये।
रसेल को सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट का अवार्ड: रसेल को इसके अलावा टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट का अवार्ड भी मिला। रसेल का 204.81 का स्ट्राइक रेट रहा। पोलार्ड को सर्वश्रेष्ठ कैच का अवार्ड: आईपीएल-12 की विजेता मुंबई इंडियंस के कीरोन पोलार्ड को इस सत्र के सर्वश्रेष्ठ कैच का पुरस्कार मिला। लीग चरण में उनके डीप पॉइंट पर सुरेश रैना के कैच को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ कैच माना गया।