मुंबई। अनिल अंबानी की रिलायंस समूह ने ‘झूठे और निराधार’ आरोप लगाने को लेकर मुंबई प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष संजय निरुपम के खिलाफ एक हजार करोड़ रुपए का मानहानि का नोटिस भेजा है।
रिलायंस समूह की ओर से बुधवार को जारी बयान में कहा गया कि कंपनी निरुपम के खिलाफ बाम्बे उच्च न्यायालय में अवमानना याचिका भी दायर करेगी।
कंपनी ने कहा कि निरुपम ने रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के एकीकृत मुंबई बिजली कारोबार की अडानी ट्रांसमिशन को प्रस्तावित बिक्री के संबंध में कई झूठे, ओछे और निराधार आरोप लगाए और जिनकी वजह से कंपनी की छवि को काफी नुकसान पहुंचा है। इसे केंद्र सरकार द्वारा फ्रांस के लड़ाकू राफेल विमानों की खरीदारी के साथ जोड़ा जा रहा है।
गौरतलब है कि निरुपम ने कहा था कि अनिल अंबानी को कर्ज से उबारने के लिए रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के मुंबई ऊर्जा कारोबार को प्रधानमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड द्वारा अधिग्रहित किया जा रहा है।