Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ईडी ने अनिल देशमुख के करीबी सागर भटेवार के घर पर छापा मारा - Sabguru News
होम Headlines ईडी ने अनिल देशमुख के करीबी सागर भटेवार के घर पर छापा मारा

ईडी ने अनिल देशमुख के करीबी सागर भटेवार के घर पर छापा मारा

0
ईडी ने अनिल देशमुख के करीबी सागर भटेवार के घर पर छापा मारा

नागपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के करीबी सहयोगी सागर भटेवार के आवास पर छापा मारा।

भाटेवार को राज्य के पूर्व गृहमंत्री देशमुख का करीबी माना जाता है जिन पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 2020-21 में सार्वजनिक कर्तव्य के दौरान अनुचित लाभ और बेईमानी करने का आरोप लगाया है।

प्रवर्तन निदेशालय की टीम मंगलवार सुबह ही भाटेवार के नागपुर के शिवाजी नगर स्थित घर पर पहुंची। ऐसा पता चला है कि भाटेवार पूर्व गृह मंत्री देशमुख का करीबी सहयोगी और बिजनेस पार्टनर है।

सूत्राें ने बताया कि भाटेवार पिछले कुछ दिनों से देखमुख के संपर्क में था यही वजह है कि ईडी ने भाटेवार के घर पर छापा मारा। ऐसा पता चला है कि देशमुख के तीन सहयोगी ईडी के रडार पर तब आए जब उनके बैंक लेनदेन के दौरान उन्हें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता और उनके परिवार के सदस्यों से संपर्क साधना देखा गया।

ईडी की टीम सुबह साढ़े नौ बजे से भाटेवार के घर पर जांच कर रही है। ईडी ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों के संबंध में अपनी जांच और तेज कर दी है।

इससे पहले सीबीआई ने भी 24 अप्रैल को नागपुर, कटोल और मुंबई में विभन्न दस ठिकानों पेर छापे मारे थे। देशमुख के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई मुंबई के पूर्व शीर्ष पुलिस अधिकारी परमबीर सिंह द्वारा राकांपा नेता के खिलाफ 100 करोड़ रुपए की रिश्वतखोरी के आरोप लगाने पर की गयी।

मार्च 2021 में मुंबई के पूर्व शीर्ष अधिकारी सिंह ने आरोप लगाया था कि देशमुख ने मुंबई पुलिसकर्मियों से बार और रेस्तरां से 100 करोड़ रुपए की वसूली करने का कहा था। सिंह ने इस संबंध में एक आपराधिक जनहित याचिका भी दायर की थी, जिसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने मामला सीबीआई को सौंप दिया और जांच करने को कहा गया था।