नागपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के नागपुर जिले में स्थित दो घरों में रविवार को छापेमारी की।
सूत्रों के मुताबिक ईडी की दो अलग-अलग टीमों ने देशमुख के कटोल शहर स्थित मकान पर छापेमारी की। देशमुख कोटल से चुनाव लड़ते हैं। एक अन्य टीम ने कटाेल के निकट उनके पैतृक गांव वादविहिरा में भी छापेमारी की।
सूत्रों ने बताया कि छापेमारी अभियान छह बजे शुरू हुआ। कोटल परिसर में तलाश अभियान अब भी जारी है जबकि वादविहिरा में तलाश अभियान दोपहर 12 बजे समाप्त हो गया था।
ईडी धन शोधन के उस मामले की जांच कर रही है जो कई करोड़ रुपए की रंगदारी से जुड़ा है जिसके कारण देशमुख को इस वर्ष अप्रैल में गृह मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
केंद्रीय जांच ब्यूरो की ओर से प्रारंभिक जांच के बाद ईडी ने देशमुख एवं अन्य के खिलाफ जांच शुरू की है। बॉम्बे उच्च न्यायालय के आदेश के बाद इस मामले में नियमित मामला दर्ज किया गया था।
अदालत ने सीबीआई से मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परम बीर सिंह की ओर से देशमुख के ऊपर लगाये गये रिश्वत मामले की भी जांच करने का आदेश दिया है।