अजमेर। देहली गेट क्षेत्र में चार दिन पहले आटो चालक और वेन चालक के बीच वाहन पार्किंग को लेकर हुए विवाद के दौरान आपत्तिजनक कर माहौल बिगाडने की कोशिश के मामले में पुलिस की ओर से दर्ज किए गए केस में आरोपी अनिल नरवाल के पक्ष में सोमवार को विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के गेट प्रदर्शन किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक और कलक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि नरवाल के खिलाफ झूठे आरोपों में केस बनाकर उन्हें फंसाया जा रहा है। एसपी ने मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
मालूम हो कि घटना वाले दिन बनाई गई एक वीडियो क्लीपिंग के आधार पर लोंगिया निवासी अनिल नरवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में कांग्रेस नेताओं ने शनिवार को एसपी से मुलाकात कर शिकायत की थी कि संस्था विशेष से जुडे कुछ लोग गडबडी फैलाने की कोशिश करते हैं। बतादें कि वीडियो क्लीप के आधार पर दोनों पक्षों की पहचान कर 54 लोगों को धारा 108 के तहत पाबंद किया गया है।
ज्ञापन सौंपने वालों में अखिल भारतीय रैगर महासभा, वाल्मीकि समाज संघर्ष समिति, राष्ट्रीय वंचित लोक मंच, तैलिक वेश्य समाज सभा, प्रजापति समाज समिति, संकट हरण बाबा रामदेव मंदिर समिति, नेशनल फ्यूचर पार्टी के प्रतिनिधि शामिल रहे।
भाजपा जनता पार्टी शहर जिला की ओर से शहर अध्यक्ष शिवशंकर हेडा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने भी इस मामले में एसपी से मुलाकात की। उन्हें बताया गया कि युवा मोर्चा पदाधिकारी अनिल नरवाल के विरुद्ध दुर्भावना से मुकदमा दर्ज करवाया गया है। मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। इस मौके पर विधायक अनिता भदेल, रमेश सोनी, महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, जयकिशन पारवानी, आनंद सिंह राजावत, तुलसी सोनी, अशोक राठी, रोहित यादव समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।