चंडीगढ़ । हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि ड्यूटी पर गैरहाजिर रहने वाले डॉक्टरों पर कार्रवाई के लिये कमेटी का गठन किया है।
विज ने बताया कि यह कमेटी ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाले डॉक्टरों पर एक रिपोर्ट तैयार कर उन्हें नोटिस भेजेगी। इसके बावजूद ड्यूटी पर नहीं आने पर ऐसे डॉक्टरों को अखबार में तीन नोटिस निकाल कर सूचित किया जाएगा। इसके बाद भी अगर कोई डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं आता है तो उसकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि राज्य में ऐसे डाॅक्टरों की संख्या करीब 180 है।