मुंबई। ‘सलामे इश्क’, ‘गोलमाल रिटर्न्स’ और ‘अल्लाह के बंदे’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं अभिनेत्री अंजना सुखानी इन दिनों घर के बजट के प्रबंधन के तरीकों के बारे में किताब लिख रही हैं। अंजना ने कहा कि इसका नाम ‘हिसाब किताब’ है और यह मेरे स्वयं के अनुभवों पर आधारित है।
उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा यह महसूस हुआ है कि घर का बजट बनाने में महिलाओं को जितना घर श्रेय दिया जाता है, वे उससे अधिक कुशल हैं। अनुभवों से पता चलता है कि पुरुष अधिक खर्च करते हैं, जबकि महिलाएं रसोईघर और घर के खचरें में लगने वाले एक-एक पैसे का हिसाब रखती हैं। यह किताब महिलाओं को घरेलू बजट की गतिशीलता की जानकारी देगी।
उन्होंने कहा कि यह कोई उपदेश देने वाली किताब नहीं है। यह एक ऐसी किताब है जो गृहिणियों और कामकाजी महिलाओं को कटौती किए बगैर सीमित संसाधनों के साथ अपने घर चलाने के तरीकों को बताती है। महिलाएं जरूरत के दिनों के लिए बचत करने में बहुत अच्छी होती हैं। मेरी किताब बताती है कि आप कटौती के बिना अधिक बचत कैसे कर सकते हैं।