Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Anjum Mudgil said satisfied with his performance but need more hard work - Sabguru News
होम Delhi अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं लेकिन और मेहनत की आवश्यकता : अंजुम मुद्गिल

अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं लेकिन और मेहनत की आवश्यकता : अंजुम मुद्गिल

0
अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं लेकिन और मेहनत की आवश्यकता : अंजुम मुद्गिल
Satisfied with my performance but need more hard work Anjum Mudgil
 Satisfied with my performance but need more hard work Anjum Mudgil
Satisfied with my performance but need more hard work Anjum Mudgil

नयी दिल्ली विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता और हाल ही में ब्राजील में आयोजित हुए आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्वकप में स्वर्ण पदक जीतने वाली अंजुम मुद्गिल ने कहा कि वह अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं लेकिन आगे आने वाले टूर्नामेंटों के लिए और भी मेहनत करने की आवश्यकता है।

अंजुम ने यूनीर्वाता से कहा, “मैं अपने हाल के प्रदर्शन से संतुष्ट हूं लेकिन ऐसी कई चीजें हैं जहां काम और भी बेहतर हो सकता था। हमने इस महीने काफी यात्रा की और एक जगह मेरा उपकरण नहीं आ सका जिस वजह से मेरा स्कोर और बेहतर नहीं हो सका है लेकिन मैं इसमें सुधार करुंगी और अपने प्रदर्शन को और बेहतर करुंगी।”

उन्होंने कहा, “हमारी तैयारी आगे के टूर्नामेंटों के लिए अच्छी चल रही है। हमें नौ ओलपिंक कोटा हासिल हुए हैं लेकिन हमें और भी कोटा मिलने की उम्मीद है। अभी कई अन्य टूर्नामेंट होने हैं, एशियन चैंपियनशिप होनी है जहां हमें कोटा मिलने की पूरी उम्मीद है।”

अंजुम ने कहा, “ब्राजील में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है। लेकिन हम यह नहीं कहेंगे कि यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था क्योंकि हम इससे भी अच्छा कर सकते थे लेकिन यह प्रदर्शन बुरा नहीं है और हम इससे संतुष्ट हैं।”