नयी दिल्ली । भारत के अंकुर मित्तल ने कोरिया के चांगवान में चल रहे 52वें आईएसएसएफ विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप में शनिवार को शूटऑफ में पुरूष डबल ट्रैप स्पर्धा का खिताब अपने नाम कर लिया।
अंकुर ने शूटऑफ में 150 में से 140 के स्कोर के साथ चीन के यियांग यांग और स्लोवाकिया के हुबर्ट आंद्रेज़ को पीछे छोड़ा, उन्होंने फिर चीनी खिलाड़ी को 4-3 से हराते हुये स्वर्ण अपने नाम किया। स्लोवाकियाई निशानेबाज़ दूसरे टारगेट को चूक गये जिससे उन्हें कांस्य से संतोष करना पड़ा।
भारतीय निशानेबाज़ ने साथ ही पुरूषों की टीम स्पर्धा का कांस्य भी अपने नाम किया। अंकुर के साथ मोहम्मद असाद और शार्दुल विहान की टीम ने 409 अंकों के साथ तीसरा पायदान हासिल करते हुये कांस्य जीता। चीनी टीम को 410 अंकों के साथ रजत और इटली की टीम को 411 अंकों के साथ स्वर्ण मिला।