चूरू। राजस्थान में भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो ने चूरू जिले के सरदारशहर तहसील में महिला स्वास्थ्यकर्मी को एक हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में आज गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के सम्भागीय मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया कि शिकायतकर्ता सरदारशहर तहसील के सोनपालसर गांव निवासी रामनिवास ने ब्यूरो के चुरू कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी पुत्री द्वारिका को प्रसव के लिए सोनपालसर के चिकित्सा उपस्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया तो वहां प्रसव कराने और बच्चा कार्ड देने की एवज में महिला स्वास्थ्यकर्मी निर्मला देवी ने एक हजार रुपए की रिश्वत की मांग की।
उन्होंने बताया कि इस पर शिकायत के सत्यापन के दौरान निर्मला देवी के सात सौ रुपए लेने और शेष तीन सौ रुपए आज लेने पर सहमत होने की पुष्टि हो गई।
इस पर ब्यूरो की चुरू चौकी में पुलिस निरीक्षक रमेश माचरा के नेतृत्व में ब्यूरो के दल ने सुबह सोनपालसर उपस्वास्थ्य केंद्र में निर्मला देवी को रामनिवास से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर रिश्वत की राशि बरामद कर ली।