अजमेर। राजस्थान राज्य एएनएम-एलएचवी एसोसिएशन का धरना मंगलवार को लगातार छठें दिन भी कलेक्टर कार्यालय अजमेर के गेट पर जारी रहा।
महामंत्री आइरिश रोज ने बताया कि मांगे पूरी होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। जिले के सभी तहसील पर कार्यरत एएनएम व एलएचवी गत 27 सितम्बर से अवकाश पर है।
मंगलवार को केकडी, सरवाड़, मसूदा, भिनाय, किशनगढ़, जवाजा अराई सहित सभी ब्लाक स्वास्थ्य केंद्रो पर कार्यरत नर्सों ने धरने में भाग लिया।
जिला अध्यक्ष कमर जहां ने बताया कि 3 अक्टूबर को साढ़े दस बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय से रैली निकाल कर मानव श्रंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा व कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम संगठन का दस सूत्रीय मांग पत्र व ज्ञापन दिया जाएगा। मंगलवार को अनिला राठौड़, बीना वर्मा, नीरमा, पारस देवी सहित सभी पदाधिकारियों ने सभा को सम्बोधित किया।