अजमेर। राजस्थान राज्य एलएचवी और एएनएम एसोशिएसन के बैनर तले ग्रेड पे को लेकर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तथा महिला दर्शिकाओं का अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को भी कलेक्ट्रेट के गेट के बाहर जारी रहा।
बीते 27 सितंबर से चल रहे धरने के बावजूद सरकार की तरफ से सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई या वार्ता नहीं की जा रही। ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रीढ माने जाने वाली एएनएम तथा एलएचवी की सभी मांगे जायज हैं। इसके बावजूद राजे सरकार स्वयं एक महिला होने के बाद भी इन मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रहीं।
पूर्व सीएमएचओ ने जाया समर्थन
अजमेर के पूर्व सीएमएचओ डॉ लक्ष्मण हरचंदानी ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के आंदोलन और मांगों के प्रति सहानुभूति जताते हुए शुक्रवार को अपनी तरफ से पांच हजार रुपए की राशि का चेक बतौर आंदोलन खर्च भेंट किया।