नई दिल्ली। प्रसिद्ध समाजसेवी अन्ना हजारे का यहां रामलीला मैदान में शुकवार से शुरू हुआ अनिश्चितकालीन अनशन शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।
हजारे ने एक न्यूज चैनल से कहा कि मेरी भूख हड़ताल का आज दूसरा दिन है। मेरा बीपी गिर रहा है और डॉक्टरों ने मुझे कम बोलने की सलाह दी है लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं है। मेरी हड़ताल जारी रहेगी।
समाजसेवी अन्ना हजारे ने सात साल पहले इसी रामलीला मैदान में भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन शुरू किया था लेकिन इस बार उनका आंदोलन लोकपाल की नियुक्ति करने, किसानों के हितों के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू कर किसानों का कर्ज माफ करने तथा चुनाव प्रणाली को पारदर्शी तथा मजबूत बनाने के लिए है।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर पुष्प अर्पित कर अन्ना हजारे कल से अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं। उन्होंने कहा था कि किसान को उसकी फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा है और किसान परेशान है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों के समर्थन में ठोस कदम नहीं उठाया जाता है उनका अनशन जारी रहेगा।