Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मदरसे में भी शुरू हुई राज्य सरकार की अन्नपूर्णा दुग्ध योजना
होम Latest news मदरसे में भी शुरू हुई अन्नपूर्णा दुग्ध योजना

मदरसे में भी शुरू हुई अन्नपूर्णा दुग्ध योजना

0
मदरसे में भी शुरू हुई अन्नपूर्णा दुग्ध योजना
bjp leaders distributing books in sirohi madarsa
otaram dewasi, madarsa, annpoorna milk scheme
bjp leaders distributing milk in sirohi madarsa

सबगुरु न्यूज-सिरोही। गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी और भाजपा जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी ने गुरुवार को मदरस में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को दूध पिलाकर अन्नपूर्णा दुग्ध योजना की शुरूआत की।

अल्पसंख्यक मोर्चा के मीडिया प्रवक्ता रमजान खान ने बताया कि मदरसा बोर्ड जिला संयोजक मोहम्मद शरीफ के सान्निध्य में मदरसा फिरदौसुल उलूम, सिरोही में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा दग्ुध योजना का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमंे राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने योजना की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की बात कही।

otaram dewasi, madarsa, annpoorna milk scheme
bjp leaders distributing books in sirohi madarsa

इसी क्रम में अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष मुस्ताक अहमद नागौरी ने मुस्लिम समाज के हितांे के लिए मौजूदा भाजपा सरकार की उपलब्धियाॅ बताई। भाजपा जिला अध्यक्ष लुम्बाराम चैधरी ने मदरसे के शिक्षकों को हिदायत दी की ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं को इस योजना का लाभ समय पर पहुंचाये। कार्यक्रम में उपस्थित नगर परिषद सभापति ताराराम माली ने सिरोही कब्रिस्तान में जल्द ही हाईमास्क लाईट और बैठने के लिये बैंच लगवाने की घोषणा की।

मदरसे में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को सभी उपस्थित अतिथियों ने दूध पिलाया। राजस्थान मदरसा बोर्ड से प्राप्त पाठ्यपुस्तकों का भी इस दौरान वितरण किया। मदरसे में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को दानदाता ओर से निशुल्क स्कूल बैग वितरित किये।

इस अवसर पर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमति रक्षा भंडारी, जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमति उषा गहलोत, नगर मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमति तेज कंवर, नगर महामंत्री महिपाल चारण, वक्फ बोर्ड जिला सदर मो. युसुफ, पूर्व सदर मो. हफीज शेख, जिला मीडिया सम्पर्क प्रमुख हरीश दवे, युवा मोर्चा जिला प्रवक्ता इमरान खान, अल्पसंख्यक मामलात विभाग सिरोही से प्रोग्राम अधिकारी लियाकत अली, प्रदीप सिंह व वसीम खान, व अन्य मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिक हनीफ भाई, शाबीर भाई, मौलाना सरफराज, मौलाना अनवर रजा, और मदरसा पैराटीचस श्रीमति बिलकिश कुरैशी आदि मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे।