नसीराबाद। अजमेर जिले की नसीराबाद तहसील में झड़वासा के निकट ग्राम भटियानी में वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। इस दौरान भामाशाहों और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।
पीईईओ जयश्री शर्मा ने बताया की सरपंच कौशल्या तेला की अध्यक्षता, नसीराबाद विधानसभा के पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर के मुख्य आतिथ्य, पूर्व विधायक एवं पीसीसी सचिव महेंद्र सिंह गुर्जर के विशिष्ट आतिथ्य में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में श्रीनगर प्रधान कमलेश गुर्जर, सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मानसिंह रावत, कांग्रेस के युवा नेता हरेंद्र गुर्जर, पूर्व सरपंच कैलाश तेला, उपसरपंच मिट्ठूलाल मेघवंशी और सीआर हनुमान खटीक भी मौजूद रहे।
समारोह में विद्यार्थियों ने देश भक्ति से ओत प्रोत गीतों की प्रस्तुति दी। होली गीतों की स्वरलहरियों के जरिए माहौल को फागुन की मस्ती जैसा कर दिया। छात्र छात्राओं ने संगीत और नृत्य से समां बांध दिया। भामाशाहों और प्रतिभावन छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान दिया गया। पंचायत सहायक पुखराज टांक को कोरोना काल प्रदत्त सेवाओं तथा विद्यालय की अन्य गतिविधियों में सक्रिय सहयोग पर विशेष पुरस्कार में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस मौके मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुनीता यादव सहित प्रधानाचार्य संगीता तिवारी व कौशल्या यादव भी उस्थित थीं। कार्यक्रम संचालन रणजीत राव ने किया तथा शिक्षिका प्रियंका चौधरी का सहयोग रहा। शिक्षक मधुसूदन अग्रवाल, पूरन मल उदय, मनोज शर्मा व महेश सहित विद्यालय में समस्त ग्रामवासी व बच्चे उपस्थित थे।