आबूरोड(सिरोही)। आबूरोड के निचलागढ़ उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को गीत, गान एवं नृत्य के साथ वार्षिक उत्सव लीला मोरिया 2021-22 का आगाज हुआ। स्कूली बच्चों ने एक से बढकर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। पलाश के फूलों के बीच जीवंत संस्कृति ने रंग बिखेरा।
कार्यक्रम में पीसीसी सचिव निंबाराम गरासिया, आबूरोड प्रधान लीला राम गरासिया, उप प्रधान ललित सांखला, पंचायत समिति सदस्य रामलाल रणोरा, देवाराम गरासिया, रेशमा राम गरासिया, अधिवक्ता भावाराम गरासिया, ब्रह्माकुमारीज प्रतिनिधि तथा शिक्षा विभाग सिरोही से आए आला अधिकारियों का पुष्पाहार एवं साफा पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया गया।
भाखर में बोलियो लीलो मोरियो
लीला मोरिया नृत्य गान के साथ विभिन्न कार्यक्रम हुए एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक स्थानीय वेशभूषा में जीवंत प्रदर्शन प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर अतिथियों की ओर से होनहार छात्र छात्राओं, पूर्व छात्र भामाशाह तथा इस कार्यक्रम में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को किया गया सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान की गई।
समापन एवं प्रतिवेदन
अंत में प्रधानाचार्य बाबूलाल प्रजापति ने सिरोही शिक्षा मुख्यालय से पहुंचे सहायक निदेशक मूल शंकर, पीओ देवेश खत्री, प्रशासनिक सहायक नोपाराम मीणा, प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरसाराम सोलंकी, सरपंच रेखा कुमारी की उपस्थिति में वार्षिक उत्सव का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मंच संचालन इंद्र लाल गर्ग ने किया।