अजमेर। नसीराबाद तहसील के झड़वासा कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव बुधवार को आयोजित किया गया।
पीईईओ कौशल्या यादव ने बताया की कार्यक्रम की अध्यक्षता झड़वासा की मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुनीता यादव ने की। मुख्य अतिथि नसीराबाद विधानसभा के पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर थे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्रीनगर प्रधान कमलेश गुर्जर, कांग्रेस के युवा नेता हरेंद्र गुर्जर, झड़वासा सरपंच भंवर सिंह गौड भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता के चित्र के समक्ष दीपांजलि और वंदना कर की गई। विद्यार्थियों ने देश भक्ति और गीत, संगीत और नृत्य से समां बांध दिया। भामाशाहों और प्रतिभावन छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विद्यालय में करीब 700 बच्चों का नामांकन होने से कमरों की कमी की समस्या को लेकर पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर और प्रधान कमलेश गुर्जर ने भरोसा दिलाया कि नव वित्तीय वर्ष में मार्च के बाद इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित भामाशाहों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। भामाशाह प्रकाश चंद, सुनील कुमार चीपड ने विद्यालय के गेट निर्माण के लिए 41000 रुपए की घोषणा की।
उपसरपंच गिरधारी गुर्जर, पूर्व सरपंच देवकरण गुर्जर, भामाशाह दिनेश सोनी, कांग्रेसी नेता मोहम्मद हुसैन खान, नेमीचंद, राजेश फागणा सहित बडी संख्या में ग्रामवासी भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम संचालन व्याख्याता हेमराज मेघवंशी ने किया व शिक्षिका पूजा, तारा लवास, अनिता जैन का सहयोग रहा। शिक्षक जगदीश मोटिस, सुरेन्द्र शाहु, चिरंजीलाल, रामदेव जांगिड़, अब्दुल आहत और प्रेम चंद भी उपस्थित थे।