Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : गुजराती स्कूल के वार्षिकोत्सव 'उमंग' में नन्हे कलाकारों ने बांधा समा - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : गुजराती स्कूल के वार्षिकोत्सव ‘उमंग’ में नन्हे कलाकारों ने बांधा समा

अजमेर : गुजराती स्कूल के वार्षिकोत्सव ‘उमंग’ में नन्हे कलाकारों ने बांधा समा

0
अजमेर : गुजराती स्कूल के वार्षिकोत्सव ‘उमंग’ में नन्हे कलाकारों ने बांधा समा


अजमेर। गुजराती उच्च माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह ‘उमंग’ मंगलवार को स्कूल प्रागंण में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के एज्यूकेशन डीन एवं रीजनल कॉलेज में शैक्षिक विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर नगेन्द्र सिंह थे। अध्यक्षता चित्रकूटधाम पुष्कर के संत पाठकजी महाराज ने की।

कार्यकम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन व मां सरस्वती पूजन तथा गणेश वन्दना से हुई। विद्यालय के हिन्दी माध्यम एवं अंग्रेजी माध्यम के छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर मेहमानों का स्वागत किया।

प्रकृति चित्रण, मूकाभिनय, नृत्य नाटिका, देशभक्ति गीत, राजस्थानी लोक नृत्य आदि की प्रस्तुति के जरिए देश एवं राज्य की संस्कृति का परिचय कराया। युवाओं को देश की रक्षा, राष्ट्र का विकास तथा सकारात्मक विचारों से अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

छात्र छात्राओं ने समूह नृत्य शून्य से उमंग तक, एकल नृत्य, लोक नृत्य तथा सामाजिक चित्रण नृत्य आदि की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।

विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रधानाचार्या सुनीता शर्मा ने प्रस्तुत किया। इस मौके पर अतिथियों ने शैक्षणिक एव सहशैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को उपहार, स्मृति चिन्ह, नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।

इससे पहले गुजराती महामण्डल एवं विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारी, चन्द्रकान्त भाई पटेल(ट्रस्टी अध्यक्ष), यशवंत राय सोनेजी (अध्यक्ष, गुजराती महामण्डल), मनोहर लाल मेहता (अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति), नितिन कुमार मेहता (सचिव विद्यालय प्रबंध समिति), केएल शर्मा (विद्यालय निदेशक), चन्दा पाठक (प्रधानाचार्या अंग्रेजी माध्यम), सुनीता शर्मा (प्रधानाचार्या हिन्दी माध्यम) के द्वारा अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर, शॉल ओढाकर एवं बुके देकर किया गया। अतिथियों का परिचय केएल शर्मा ने कराया।

समारोह के अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्या चन्दा पाठक (अंग्रेजी माध्यम) ने अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद प्रेषित किया।