अजमेर। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 सीआरपीएफ़ अजमेर का वार्षिकोत्सव -2019 को विद्यालय के प्रांगण में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उपमहानिरीक्षक अनिल ढेड़ीवाल थे।
कार्यक्रम का आगाज़ मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्लवन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। शिव वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। प्राचार्य सुभाष चंद्र अग्रवाल ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
बच्चों ने एक से बढ़ कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी का मनमोह लिया। विद्यालय के छात्रों ने देशभक्ति गीत, राजस्थानी गीत व नृत्य, भारत की विविधता में एकता झांकी प्रस्तुत कर कार्यक्रम को रोचक बना दिया।
मुख्य अतिथि ने शैक्षणिक गुणवत्ता, खेलकूद, स्काउट गाइड, एनसीसी आदि विभिन्न गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रर्दशन करने वाले विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को पुरस्कृत किया साथ ही विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण, खेलकूद, सामाजिक गतिविधियों की प्रंशसा करते हुए केंद्र द्वारा शाला विकास के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उपाचार्य रोमा सांखला ने कार्यक्रम में पधारे अतिथि गण, अभिवावक एवं आगुन्तकों का आभार व्यक्त किया।