आबूरोड (सिरोही)। सिरोही जिले की आबूरोड तहसील में आदिवासी बहुल भाखर क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह लूर 2021 में स्थानीय संस्कृति को बखूबी प्रस्तुत किया गया।
दीप प्रज्ज्वलन एवं शुभारंभ
कार्यक्रम के शुरुआत मुख्य अतिथि सरपंच रेखा कुमारी, ब्लॉक एसीबीईओ कमलेश कुमार, प्रधानाचार्य अमित सिंह वर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन से हुई।
पलाश के फूलों के बीच बिखेरा संस्कृति का रंग
विद्यालय की बालिकाओं ने स्थानीय भाखर में प्रचलित आदिवासी वेशभूषा में यहां का लोक नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया।
भाखर की संस्कृति देखने अधिकारी
एसीबीईओ कमलेश कुमार, पूर्व आबूरोड़ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, रमेश त्रिवेदी, पूर्व पिंडवाड़ा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश रावल, चंडेला के पूर्व प्रधानाचार्य भगाराम, विद्यालय के व्याख्याता शंभूलाल पुरोहित, चंडेला के व्याख्यता राजेश कुमार भाटी, दानवाव के व्याख्याता कल्पेश कुमार जीनगर, तथा ब्रह्माकुमारी संस्थान के पदाधिकारी समेत कई अतिथि पहुंचे।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों की दिखी बहार
विद्यालय विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरसाराम सोलंकी, उपाध्यक्ष नानाराम, सरपंच रेखा कुमारी, पूर्व सरपंच सरमीबाई, पूर्व उपसरपंच दीताराम के अलावा गांव के पूर्व विद्यालय छात्र रहे कान्स्टेबल सुन्दरलाल, कालीबाई छात्रावास वार्डन बादली सोलंकी उपस्थित रहे। अंत में प्रधानाचार्य अमित सिंह वर्मा ने परीक्षा परिणाम सहित वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया गया। मंच संचालन इंद्रलाल गर्ग ने किया।