अजमेर। राजस्थान में अजमेर की सिविल लाइंस थाना पुलिस ने फर्जी तरीके से वाणिज्य कर विभाग से धोखाधड़ी कर रिफंड प्राप्त करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी अरविंद सिंह चारण ने आज पत्रकारों को बताया कि एक फरवरी 2018 को शिल्पी शर्मा, सहायक आयुक्त वाणिज्य कर विभाग अजमेर ने एक परिवाद पेश कर बताया कि हरमाड़ा किशनगढ़ की फर्म ने 9 लाख 85 हजार 186 रूपए का फर्जी तरीके से रिफंड हासिल कर लिया। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि मामलें में पुलिस ने आज आरोपी नीरज सोनी निवासी गंगा जमुना कालोनी, मुरलीपुरा, जयपुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ अलवर, करौली, सवाईमाधोपुर, भरतपुर में भी धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज है। मामले में एक अन्य आरोपी जयपुर निवासी राधाकिशन सोनी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।