Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
another audio clip viraled in sirohi district, sting by patient
होम Breaking यहां मरीजों से कथित रूप से डाॅक्टर मांगते हैं नारियल-पानी, वायरल हुआ आॅडियो

यहां मरीजों से कथित रूप से डाॅक्टर मांगते हैं नारियल-पानी, वायरल हुआ आॅडियो

0
यहां मरीजों से कथित रूप से डाॅक्टर मांगते हैं नारियल-पानी, वायरल हुआ आॅडियो
Coconut Water
Coconut Water
Coconut Water

सबगुरु न्यूज-सिरोही। पुजारी सिरोही विधानसभा के विधायक हैं, लेकिन जिले में नारीयल-पानी मांगने की परम्परा कथित रूप से चिकित्सक ने भी डाल ली है। हाल ही में सोशल मीडिया में वायरल एक आॅडियो में पुरुष और महिला की वार्तालाप सामने आई है। इसमें पुरुष की आवाज कथित रूप से किसी चिकित्सक या उसके प्रतिनिधि की है और महिला उससे आॅपरेशन करवाने वाली कोई मरीज प्रतीत हो रही है। कथित रूप से यह आॅडियो सिरोही जिले का ही है और पुरुष की आवाज किसी चिकित्सक की है।

इस आॅडियो में अपने आॅपरेशन करने की ऐवज में यह कथित चिकित्सक नारियल पानी देने की बात कर रहा है। अब यह नारियल-पानी आॅपरेशन के बदले में मांगी जाने वाली राशि है या भगवान को चढाने वाला प्रसाद यह जांच में पता चल पाएगा।

यदि यह आॅपरेशन की ऐवज में मांगे जाने वाली राशि है तो इस आॅडियो में जननी सुरक्षा में महिलाओं के लिए सरकार द्वारा दी जा रही राशि चिकित्साकर्मियों द्वारा नारीयल-पानी या चाय-पानी के नाम से दोगुनी करके फिर से वसूले जाने के आरोपों को फिर से सरेआम कर दिया है।
सिरोही के विधायक पुजारी हैं, लेकिन यदि इस आॅडियो की आवाज जिले के किसी चिकित्सालय की है तो यह प्रतीत होता है कि अब जिले के चिकित्सक नारीयल-पानी देने की बात करने लगे हैं। जैसा दावा किया जा रहा है वैसा ही यह आॅडियो जिले के किसी सरकारी चिकित्सालय के चिकित्सक और वहां भर्ती महिला मरीज का है तो यह चिंताजनक है।

इससे यह प्रतीत हो रहा है कि इन हालातों पर न तो जिले के आला प्रशासनिक अधिकारियों का कोई नियंत्रण है और न ही सत्ताधारी पार्टी के जनप्रतिनिधियों का। यही वो कारण है जो उपचुनाव में भाजपा की हार के कारक बने और इन्हीं काराणों से नवम्बर 2018 के मुख्य चुनावों में भाजपा की राजस्थान से सफाई का दावा चुनावी पंडित कर रहे हैं।
-यह है वार्तालाप में
करीब 2 मिनट और 43 सेकेंड का यह आॅडियो है। इसमें शुरुआती 25 सेकेंड में किसी के चलने की और कोई दरवाजा खुलने की आवाज आती है। इसके बाद पुरूष और महिला की वार्तालाप शुरू होती है। कथित रूप से यह पुरुष कोई चिकित्सक और महिला उसके द्वारा आॅपरेशन करवाने वाली मरीज।

पुरुष-आते ही नहीं हो, सबकुछ हो गया अब तो
महिला-मुझे तो नींद ही नहीं आती
पुरुष-क्यों
महिला-बच्ची का ध्यान कौन रखे।
पुरुष- अच्छा यूं
महिला-मेरे आदमी की तबीयत ठीक नहीं है, वो घर हैं
पुरुष-ठीक है, और
महिला-मैं ही हूं अकेली यहां पर
पुरुष-और
महिला- बस
पुरुष-बस, आना ही नहीं है अब अपने को
महिला-कुछ होगा तो आएंगे ना
पुरुष-क्या होगा मतलब
महिला-बीमार मैं होउंगी
पुरुष- क्यों डाॅक्टर से मिलने नहीं आना
महिला-कोई काम होगा तो मिलने आएंगे ना
पुरुष-काम होगा, डाॅक्टर आपका काम निकल गया मतलब।
महिला-आपका काम क्या है अब ये बताओ
पुरुष-नहीं आपका काम निकल गया मतलब, सीधी बात बोलो ना
महिला-आपको क्या काम है, यहां बुलाया है तो बताओ
पुरुष-क्यो मेरा कोई काम नहीं है क्या
महिला-तो बताओ ना
पुरुष-आपका काम निकला है तो आपको थोडा बहुत भी ये नहीं होता है कि डाॅक्टर से जाकर मिल लें
महिला-तो मिलने की जरूरत होगी तो मै खुद मिलने आउंगी ना, आपको बुलाने की कहां जरूरत है, कभी भी मेरे को जरूरत होगी तो मै आ जाउंगी
पुरुष- अभी नहीं आएगी
महिला-क्यों
पुरुष- ये जो आॅपरेशन किया इसके लिए नहीं आएगी।
महिला-इसमें क्या कमी है के जो मै आउंगी
पुरुष- क्यों, नारीयल-पानी देने नहीं आएगी
महिला-नारीयल-पानी तो लेओ ना आप खुशी से।
पुरुष की आवाज में एकाएक तेजी आ जाती है-ऐसे क्या बात कर रही हो आप
महिला-आपका तरीका कैसा है
पुरुष-मेरा क्या तरीका है
महिला-मेरी सीधी बात है कि मेरे को तकलीफ होगी तो आउंगी।
इस वार्तालाप में दूसरी अन्य महिला की आवाज शामिल होती है
दूसरी महिला-अरे अब क्या है, जो है वो आप बोल दो ना।
पहली महिला-क्या चाहिए आपको
पुरुष-आओगे जभी तो बोलूंगा ना फोन से बोलूंगा क्या आपको
दूसरी महिला-पर अब आ गए ना, बोलो ना आप, पर ऐसा है कि ये अकेले थे तो ये नहीं आए।
पुरुष- हां, तब तो आप दुनिया भर के फोन करवा रहे थे
महिला- हां बिल्कुल, मेरे हैं तो बुलाउंगी मै सबको
पुरुष- हां तो बुला लो
महिला- बिल्कुल, बुलाउंगी।
महिला-बोलो ना क्या चाहिए आपको
पुरुष-मेरे को कुछ नहीं चाहिए अब जाओ बस
महिला- अच्छा है, शुक्रिया आपका

(इस वायरल आॅडियो के वास्तविक होने का दावा सबगुरु न्यूज नहीं करता। इसके अनटेम्पर्ड होना या नहीं होने की तस्दीक फाॅरेंसिक जांच में वाॅइस सेंपलिंग के बाद ही हो सकती है।)

वायरल ऑडियो…