श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को एक और झटका लगा जब पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ताज मोहिउद्दीन ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर गुलाम नबी आजाद के साथ जाने की घोषणा कर दी।
मोहिउद्दीन ने श्रीनगर में रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस छोड़ने और आजाद के साथ जाने घोषणा की। उन्होंने मीडियाकर्मियों को कहा कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखकर पार्टी के सभी पदों और सदस्यता से इस्तीफा देने के बारे में बता दिया है।
उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) में अब कुछ नहीं बचा है और आज मैं इसकी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हुं। मोहिउद्दीन जम्मू-कश्मीर के छठे नेता हैं जिन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है और श्री आजाद के साथ गए हैं।
इससे पहले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर बहुत जल्द अपनी पार्टी बनाने की घोषणा की थी। मोहिउद्दीन ने आजाद को भाजपा की ‘ए-टीम’ कहने पर अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमारा पहला मुख्य एजेंडा जम्मू-कश्मीर में पांच अगस्त 2019 से पहले की स्थिति बहाल करना होगा।