जयपुर । राजस्थान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को 2016-17 की उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र में सुधार के लिए आगामी इकत्तीस अक्टूबर तक एक और मौका दिया है।
विभाग के आयुक्त कृष्ण कुणाल ने आज बताया कि काफी प्रयास के बाद भी अब तक उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के प्राप्त आवेदन पत्रों में पन्द्रह फ़ीसदी आवेदन पत्र किसी न किसी कारण से लंबित है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को 31 अक्टूबर तक अपने आवेदन पत्रों में कमियों एवं आक्षेपों की पूर्ति कर शिक्षण संस्थाओं के ऑनलाइन भेज सकेंगे।
उन्होंने बताया कि इसी तरह पन्द्रह नवंबर तक प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच कर शिक्षण संस्थान विभागीय जिलाधिकारी को उन्हें ऑनलाइन भेज सकेंगे एवं इसके बाद छात्रवृत्ति के प्राप्त आवेदन पत्रों की संबंधित जिला अधिकारी को लंबित आवेदन पत्रों की स्वीकृति जारी कर तीस नवंबर तक भुगतान करना होगा।