अहमदाबाद। विवादास्पद वीडियो शेयरिंग एैप टिक-टॉक पर अपना वीडियो अपलोड करने के कारण गुजरात में एक महिला पुलिसकर्मी को निलंबित किए जाने के एक दिन बाद आज एक बार फिर एक अन्य महिला पुलिसकर्मी का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है।
यहां महिला पुलिस स्टेशन में तैनात कांस्टेबल संगीता परमार का टिक-टाॅक वीडियो आज वायरल हुआ है जिसमें उन्हें वर्दी पहने हुए गाना गाते और डांस करते हुए देखा जा सकता है। पुलिस इस संबंध में विस्तृत पड़ताल कर रही है।
ज्ञातव्य है कि उत्तर गुजरात के महेसाणा जिले के लाघणज पुलिस स्टेशन की महिला कांस्टेबल अल्पिता चौधरी का लॉक अप के सामने डांस करता हुए वीडियो टिक-टॉक पर वायरल होने के बाद कल ही उन्हें निलंबित कर दिया गया था।
इससे पहले इस महिला पुलिस कर्मी ने बनाई थी वीडियो
महेसाणा। गुजरात की एक महिला पुलिसकर्मी को थाने में लॉक-अप के सामने फिल्मी गाने पर डांस कर वीडियो बना कर टिक-टॉक एैप के जरिये अपलोड करने के चलते निलंबित किया गया है।
महेसाणा जिले के लाघणज थाने की लोकरक्षक दल कर्मी यानी कांस्टेबल युवती ने एक हिन्दी गाने पर नृत्य करते हुए वीडियो बनाया था। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में विभागीय जांच की और युवती को निलंबित किया है।