Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सिरोही से एक और निर्दलीय दावेदारी सामने आई, कल तीसरे की घोषणा की संभावना - Sabguru News
होम Sirohi Aburoad सिरोही से एक और निर्दलीय दावेदारी सामने आई, कल तीसरे की घोषणा की संभावना

सिरोही से एक और निर्दलीय दावेदारी सामने आई, कल तीसरे की घोषणा की संभावना

0
सिरोही से एक और निर्दलीय दावेदारी सामने आई, कल तीसरे की घोषणा की संभावना
सिरेाही विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दावेदारी करने वाले पिंटु अग्रवाल।
सिरेाही विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दावेदारी करने वाले पिंटु अग्रवाल।
सिरेाही विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दावेदारी करने वाले पिंटु अग्रवाल।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। जिले की तीन विधानसभा सीटों में एकमात्र सामान्य सीट पर इस बार होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए दूसरे निर्दलीय प्रत्याशी ने अपनी दावेदारी की आधिकारिक घोषणा की है। भाजयुमो के पूर्व महामंत्री पिंटु अग्रवाल ने रविवार को पार्टी से त्यागपत्र देकर सिरोही विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी दावेदारी की घोषणा यहां पत्रकार वार्ता में की। इधर, एक और पत्रकार वार्ता सोमवार को प्रस्तावित है, इसमंे भी एक और कद्दावर निर्दलीय प्रत्याशी की दावेदारी सामने आने की संभावना है।
पिंटु अग्रवाल ने बताया कि पिछले छह साल से भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता की अवहेलना हो रही है। पेराशूट लोगों पर पार्टी चलाई जा रही है। ऐसे में उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से रविवार का जिलाध्यक्ष को त्याग पत्र दे दिया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी तेजराज सोलंकी की ही तरह पिंदु अग्रवाल का भी दावा है कि वह जातिवाद के दम पर नहीं बल्कि 36 कौम को साथ लेकर चुनाव लड़ने के लिए यहां आए हैं। यहां उनके साथ आम आदमी पार्टी के रेवदर विधानसभा सीट से प्रत्याशी सुखराज परमार भी साथ थे।
-मावल में ग्रहण की आप की सदस्यता
मावल में शाम को हुई आम आदमी पार्टी की बैठक में पिंटु अग्रवाल और अन्य नए सदस्यों ने ग्रामवासियों के समक्ष आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। साथ ही लुनियपुरा से राकेश जी गोस्वामी ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सभी साथियों ने बधाई दी,और एकजुट होकर इस बार झाड़ू का बटन दबाकर आम आदमी पार्टी को लाने का प्रण लिया।
-कल आ सकता है एक और प्रत्याशी
इस बार निर्दलीय प्रत्याशियों की जो घोषणाएं हो रही हैं उनमें से अधिकांश शुरूआती तौर पर भाजपा को नुकसान पहुंचाने की स्थिति मे ज्यादा नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक महत्वपूर्ण निर्दलीय प्रत्याशी के सिरोही विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी करने की संभावना है। इस प्रत्याशी द्वारा यदि निर्दलीय के रूप में दावेदारी किए जाने की स्थिति बनती है तो भाजपा के धु्रवीकृत वोटों का नुकसान होने की पूर्ण आशंका है।