सबगुरु न्यूज-सिरोही। नगर परिषद सिरोही में जमीन की अनियमितता का एक और मामला सामने आया है। इस मामले सीधे जिला कलक्टर स्तर पर जांच करके इस पर FIR दर्ज करने के आदेश जारी हुए हैं। यह मामला नगर परिषद पार्षदों की शिकायत पर सामने आया।
सिरोही नगर परिषद के पार्षदों ने जिला कलक्टर से सेंट पॉल्स स्कूल के पास खसरा संख्या 3384 के मामले में अनियमितता की शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद जिला कलक्टर ने प्रकरण की जांच करवाई। इसमें सिरोही नगर परिषद द्वारा अनियमितता पूर्ण पट्टा आवंटन प्रथम दृष्टया सामने आया।
इसके बाद जिला कलक्टर ने सिरोही नगर परिषद आयुक्त को इस प्रकरण में पट्टा निरस्त करने का परिवाद दायर करने तथा दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के आदेश जारी किए। इस पर नगर परिषद आयुक्त ने इस पट्टे को निरस्त करने तथा पट्टा जाने करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए सिरोही कोतवाली में फर्द भेज दी है।
-यह था मामला
सेंट पॉल्स स्कूल के पास खसरा संख्या 3384 है। इस भूमि पर कब्जा था। कब्जेशुदा भूमि का 2700 वर्गफीट तक का पट्टा जारी करने का अधिकार नगर परिषद को है। लेकिन, यह तब जबकि भूमि नगर परिषद के नाम से जमाबंदी में चढ गई हो। इस भूमि का पट्टा जारी करने की पत्रावली नगर परिषद में लगाई गई।
तत्कालीन अधिकारियों व कार्मिकों ने इस भूमि का वैधानिक स्टेट्स जाने बिना ही भूमि की जमाबंदी राजस्थान सरकार के नाम होने के बावजूद पट्टा संख्या 19 10 जुलाई, 2019 को धनुदेवी के नाम से जारी किया गया। इतना ही नगर परिषद अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने अपने अधिकारों से परे जाकर 2700 वर्गफीट से कई गुणा ज्यादा 23 हजार 328 वर्ग फुट का पट्टा जारी कर दिया।
जिला कलक्टर कार्यालय से 16 जलाई से आई जांच और निर्देशों के बाद नगर पालिका आयुक्त ने पट्टे को निरस्त करने का वाद तथा दोनों हस्ताक्षरकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की फर्द कोतवाली भेज दी। इत्तेफाक से इस पट्टे पर भी लालसिंह राणावत के हस्ताक्षर हैं और जैसा कि ताराराम माली मंगलवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगा रहे थे, संभवत: उनसे भी इस पर हस्ताक्षर करवा लिए होंगे। पट्टे पर दोनों के द्वारा जारी करने की जानकारी फर्द में दी गई है।
-इनका कहना है….
जिला कलक्टर को पार्षदों ने शिकायत की थी। शिकायत की जांच के बाद कलक्टर कार्यालय से 16 जुलाई को इस पट्टे को निरस्त करने तथा एफआईआर दर्ज करवाने के आदेश जिला कलक्टर ने दिए थे।
शिवपालसिंह
आयुक्त, नगर परिषद सिरोही।
सुषमा स्वराज की जीवनी – Biography of Sushma Swaraj (1952-2019) <= यहाँ क्लिक करें