Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Another issue which creates row between Mp Devji Patel and Mla Sanyam lodha supporters - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur इस स्वीकृति पर फिर आमने सामने होंगे सांसद देवजी पटेल और संयम लोढ़ा समर्थक !

इस स्वीकृति पर फिर आमने सामने होंगे सांसद देवजी पटेल और संयम लोढ़ा समर्थक !

0
इस स्वीकृति पर फिर आमने सामने होंगे सांसद देवजी पटेल और संयम लोढ़ा समर्थक !
नेशनल हाइवे
नेशनल हाइवे

सबगुरु न्यूज-सिरोही। जालोर जिला मुख्यालय को सिरोही मुख्यालय एवं ब्यावर-पिंडवाडा फोरलेन से जोडऩे के उद्देश्य से इसे राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यक्रम में शामिल कर लिया गया है।

मुख्यमंत्री के सलाहकार विधायक संयम लोढा को केन्द्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पत्र लिखकर ये सूचना दी है कि विभागीय अधिकारियों को सिरोही-जालोर सडक़ मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्यक्रम में शामिल करने के निर्देश दिए है।

उन्होंने अपने 13 मार्च के लिखे पत्र में संयम लोढ़ा के 13 फरवरी के उनको लिखे पत्र का संदर्भ दिया है। अब क्योंकि ये स्वीकृति केंद्रीय मंत्री ने भेजी है इसमें हवाला भ्य संयम लोढ़ा के पत्र का दिया है तो मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय समय अन्य मामलों की तरह फिर से सांसद और उनके समर्थकों के इसमे खुलकर आने की आशंका है।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा ने विगत  13 फरवरी 2023 को केन्द्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजकर सिरोही से जालोर तक के 70 किलोमीटर सडक़ मार्ग को ब्यावर-पिंडवाडा-अहमदाबाद से जोडऩे का आग्रह करते हुए बताया था कि जालोर को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोडऩे से जालोर मुख्यालय सीधे फोरलेन से जुड़ सकेगा तथा व्यापार सहित आवागमन में भी काफी सुविधा होगी।

विधायक लोढा की मांग पर केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने विभागीय अधिकारियों को सिरोही-जालोर सडक़ मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यक्रम में शामिल करने के निर्देश देेते हुए विधायक संयम लोढ़ा को भेजे पत्र में बताया है कि वर्तमान में नए राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की नीति यातायात घनत्व, माल ढुलाई, यात्री आवाजाही, क्षेत्र के सामाजिक व आर्थिक दृष्टिकोण, पर्यटन तथा राष्ट्रीय राजमार्गो को जोडऩे वाली महत्वपूर्ण सडक़ों को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय के तहत विचाराधीन है।

पत्र में बताया गया है कि आपके निर्वाचन क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्गो के विकास के महत्व को समझते हुए तथा उपरोक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए तथा प्राथमिकता के आधार पर सिरोही-जालोर सडक मार्ग को मंत्रालय के नए राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्यक्रम में शामिल करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है।

-फोरलेन बनने से मिलेगी राहत
विधायक की मांग पर सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से सिरोही से जालोर तक के 70 किलोमीटर सडक़ मार्ग को राजमार्ग घोषित कर फोरलेन का निर्माण करवाए जाने पर जालोर जिला मुख्यालय के लोग सीधे ब्यावर-पिंडवाडा-अहमदाबाद फोरलेन से जुड़ सकेंगे। इससे क्षेत्र के व्यापार में बढोतरी होने के साथ ही कारोबारियों को काफी राहत मिलेगी।
साथ ही जालोर से सिरोही के बीच आवागमन में भी काफी राहत मिलेगी तथा लोगों को बदहाल एवं जर्जरहाल सडक़ मार्ग से निजात मिल सकेगी। विधायक लोढा सिरोही के विकास को लेकर आगामी 70 साल के विजन को लेकर कार्य कर रहे है। इसके लिए वे पूरी कार्य योजना तैयार कर उसके अनुरूप कार्य में जुटे हुए है।