अलवर। मुंबई से गत दिनों अलवर जिले में आई बार बालाओं में से एक और बार गर्ल की कोरोना पॉजिटिव रोगी के रूप में पहचान हुई है।
जयपुर से रविवार शाम नौ बजे आई जांच रिपोर्ट में दो बार बालाओं के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। रविवार देर शाम पॉजिटिव रोगी के रूप में चिन्हित युवती खैरथल हरसोली के नजदीकी गांव गिरवास की है।
गौरतलब है कि चार दिन पहले मुंबई से एक बस में सवार होकर 20 लोग अलवर जिले में आए थे। इनमें ज्यादातर बार बालाएं एवं उनके संरक्षक शामिल हैं। बस से आए कई लोग मुंडावर क्षेत्र के गांव झझारपुर की बस्ती में रुक गए थे, जबकि अन्य युवतियां गिर बास, सोडा बास के नजदीकी बस्तियों में चली गईं।
सूत्रों के अनुसार ये बस्तियां देह व्यापार के लिए कुख्यात रही हैं। झझारपुर के बाद गिरबास में कोरोना पॉजिटिव रोगी पाए जाने की जानकारी आने के बाद जिला प्रशासन ने वहां कर्फ्यू लगा दिया है एवं वहां के लिए चिकित्सा दल रवाना कर दिए हैं। संक्रमित युवती को उसी बस्ती में क्वॉरेंटाइन किया गया है।
एक सप्ताह पहले तक अलवर जिले में कोरोना पॉजिटिव रोगियों को सघन उपचार के बाद स्वस्थ कर लिया गया था। लेकिन गत दिनों प्रवासियों के आने से यहां संक्रमित व्यक्तियों की तादाद फिर बढ़ने लगी है। एक और बार बाला के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पॉजिटिव रोगियों की संख्या 46 हो गई है। संक्रमित पाए गए लोगों में 17 प्रवासी हैं एवं एक्टिव केस 16 हैं।