नई दिल्ली। सरकार ने घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के मकसद और दूसरे देशों खासकर चीन से रंगीन टीवी के आयात को हतोत्साहित करने के लिए इसके आयात को प्रतिबंधित श्रेणी में डाल दिया है।
विदेश व्यापार महानिदेशक (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा कि रंगीन टेलीविजन की आयात नीति में बदलाव कर इसका आयात अब मुक्त श्रेणी से हटाकर प्रतिबंधित वर्ग के तहत कर दिया गया है।
किसी सामान के आयात को प्रतिबंधित श्रेणी में डाल देने पर उस सामान का आयात करने वाले के लिए डीजीएफटी से लाइसेंस लेना होगा। गौरतलब है कि देश में सर्वाधिक रंगीन टेलीविजन सेट चीन से ही आयात किए जाते हैं।
गलवान घाटी में 15 जून को भारत और चीन के सैनिकों के संघर्ष के बाद नरेंद्र मोदी सरकार ने 106 चीनी ऐप प्रतिबंधित कर दिए हैं। कई हजार करोड रुपए के चीनी कंपनियों को दिए ठेके रद्द किए जा चुके हैं।