झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनू जिले के रतन शहर में आज एक और तबलीगी जमाती कोरोना पोजिटिव मिलने से यहां अब तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या बड़कर 18 हो गई है।
रतन शहर का एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है जो तबलीगी जमात में शामिल होकर आया था। वह पिछले दो दिनों से बगड़ में बनाए गए आइसोलेशन केंद्र में भर्ती था, जिसकी सुबह पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। उससे पहले देर रात नवलगढ़ क्षेत्र के सोटवारा गांव का एक 40 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। वह पिछले तीन दिन से नवलगढ़ में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था और 24 मार्च को दुबई से लौटा था।
पिछले 24 घंटे में जिले में सबसे अधिक चार पोजिटिव के मामले खेतड़ी में, दो मंडावा, एक झुंझुनूं, एक सोटवारा गांव और एक रतनशहर से मिला हैं। जिले में अब तक मिले 18 कोरोना पोजिटिव मामलों में नौ दिल्ली में मरकज में शामिल होकर लौटे थे। प्रशासन को सबसे ज्यादा परेशानी जमात से लौटे लौगों से हो रही हैं क्योंकि जमात से लौटे लोग लगातार लोगों के सम्पर्क में रहे हैं।
तीन स्थानों पर 15 अप्रेल तक कर्फ्यू
झुंझुनूं जिले में जमातियों के कोरोना पोजिटिव पाए जाने की संख्या में इजाफे के बाद कलेक्टर उमरदीन खान ने झुंझुनूं के एक वार्ड और खेतड़ी एवं मंडावा नगर पालिका क्षेत्र में सुबह आठ बजे से 15 अप्रेल तक कर्फ्यू लगा दिया है।
कलक्टर खान द्वारा जारी किए गए आदेशों में झुंझुनूं नगर परिषद क्षेत्र में रेलवे लाइन से दक्षिण तक गुढ़ा फाटक, गुढ़ा रोड से पश्चिम की तरफ रीको फाटक से बारिशपुरा रोड़ की तरफ स्थित नगर परिषद क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया है। इसी तरह खेतड़ी शहर में चार एवं मंडावा शहर में एक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर खेतड़ी और मंडावा नगरपालिका क्षेत्र में भी कर्फ्यू लागू रहेगा।