पेशावर। उत्तर पश्चिम पाकिस्तान के पेशावर में मंगलवार को अवामी नेशनल पार्टी(एएनपी) की रैली के दाैरान एक अात्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा दिया जिसमें 12 लोगों की मौत हाे गई। इनमें पार्टी उम्मीदवार भी है जो 25 जुलाई को होने वाले चुनावों में अपनी किस्मत आजमा रहा था।
शहर पुलिस प्रमुख जमील काजी ने बताया कि इस हमले में 50 अन्य लाेग भी घायल हुए है। अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमलेे की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन पाकिस्तान में हो रहे चुनावों से पहले इस तरह की यह बड़ी घटना है।
पाकिस्तान में 2013 से तालिबान के निशाने पर एएनपी पार्टी ही थी और उस समय पार्टी के वरिष्ठ नेता बशीर बिलौर की की एक आत्मघाती हमले में मौत हो गई थी। आज के हमले में उनके पुत्र हारून बिलौर की माैत हो गई है।