नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश का तबादला करके उन्हें केन्द्र में दूरसंचार विभाग में भेज दिया गया है।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति संबंधी समिति ने अंशु प्रकाश को दूरसंचार विभाग में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात करने के आदेश जारी किए हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रकाश 2017 में एक दिसंबर को दिल्ली के मुख्य सचिव बने थे, लेकिन आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार के साथ उनके रिश्ते तल्ख रहे हैं।
प्रकाश का नाम तब सुर्खियों में आया था जब उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री आवास में उनके साथ 19-20 फरवरी 2018 की रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में कुछ विधायकों ने मारपीट की थी। यह मामला अदालत में विचाराधीन है।