अजमेर। नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में गांधी भवन के बाहर मदार गेट चौराहे पर 13 फरवरी से चल रहे धरने के अंतिम दिन मंगलवार को रैली निकाली गई। रैली में शामिल महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सीएए के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
सर्वधर्म की ओर से एनआरसी, सीएए, एनपीआर के विरोध में धरना दिया जा रहा था। शाहीन बाग की तर्ज पर शुरू किए गए इस धरने के 8वें दिन निकाली गई रैली मदार गेट, गांधी भवन, कचहरी रोड होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची।
रैली के दौरान महिलाएं इसे काला कानून बताते हुए नारेबाजी कर रहीं थीं। कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
महिलाओं का कहना था कि सीएए संविधान के विरुद्ध है। केंद्र सरकार समुदाय विशेष के विरोध में काम कर रही है जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह बिल जब तक वापस नहीं लिया जाएगा मुस्लिम समुदाय व विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों इसका विरोध जारी रखेंगे।