मेक्सिको सिटी। कोलंबिया सरकार की तरफ से आय कर में राहत के आश्वासन के बावजूद देश के प्रमुख शहरों में प्रदर्शन लगातार जारी है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार राष्ट्रपति इवान ड्यूक ने मंगलवार को राष्ट्रपति इवान ड्यूक ने कम आय वाली आबादी पर कर के बोझ को कम करने और नई नौकरियों के सृजन के उपायों की घोषणा की थी। उनकी यह घोषणा दरअसल राष्ट्रीय ट्रेड यूनियनों की सरकार के साथ बातचीत की प्रक्रिया से बाहर होने के फैसले के बाद की गई है।
ड्यूक ने बुधवार को हिंसा कर रहे प्रदर्शनकारियों को चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि हिंसा कर रहे प्रदर्शनकारियों को बक्शा नहीं जाएगा। हालांकि उन्होंने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन को रोकने या प्रतिबंध लगाने जैसा भी कुछ नहीं कहा।
गौरतलब है कि करीब दो लाख से अधिक लोग सरकार की नीतियों के विरोध में 21 नवंबर से देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इन प्रदर्शनों में पुलिस के साथ झड़पों में अब तक चार प्रदर्शनकारियों की मौत भी हुई है तथा कई लोग घायल हुए है।