बेरूत (स्पूतनिक) । पश्चिम एशियाई देश लेबनान की राजधानी बेरूत में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में कम से कम 52 सुरक्षा कर्मी घायल हो गए। लेबनान आंतरिक सुरक्षाबल (आईएसएफ) के मुताबिक शुक्रवार को हुए सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान 70 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।
लेबनान में अर्थव्यवस्था की खराब होती स्थिति के कारण प्रदर्शनकारी मौजूदा सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर राजधानी बेरूत समेत देश के विभिन्न शहरों में गुरुवार से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने देश के कई बड़े राजमार्गों को बंद कर दिया है।
प्रदर्शनकारी राजधानी बेरूत में हिंसक हो गए और पुलिस पर बोतलें फेंकने लगे। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने रबर की गोलियां और आंसू गैस का इस्तेमाल किया। लेबनान के राष्ट्रपति माइकल आउन ने कहा है कि प्रतिबंधों और वित्तीय नाकेबंदी के कारण देश गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।