Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Anti india slogans on apples in jammu kathua - Sabguru News
होम Breaking आतंकियों की ‘एप्पल कॉन्सपिरेसी’, फल विक्रेताओं ने बहिष्कार की धमकी दी

आतंकियों की ‘एप्पल कॉन्सपिरेसी’, फल विक्रेताओं ने बहिष्कार की धमकी दी

0
आतंकियों की ‘एप्पल कॉन्सपिरेसी’, फल विक्रेताओं ने बहिष्कार की धमकी दी
anti-india-slogans-on-apples-in-jammu-kathua
anti-india-slogans-on-apples-in-jammu-kathua
anti-india-slogans-on-apples-in-jammu-kathua

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए हुए 70 दिन से भी ज्यादा हो गए है। लेकिन पाकिस्तान आये दिन बड़ी घुसपैठ या आतंकी घटना को अंजाम देने की कोशिश कर रहा है। अब हाल ही में कठुआ जिले से आए पेटियों में सेब पर “हमें चाहिए आजादी’, “मुझे बुरहान वानी पसंद है’ और “जाकिर मूसा लौटेगा’ जैसे नारे लिखे मिले। इससे कश्मीर में एक बार फिर माहौल गरमा गया।

पाकिस्तानी समर्थित आतंकियों ने कश्मीर में अशांति फैलाई जाने के लिए यह कदम उठाया। सेब पर ऐसे स्लोगन लिखे दिखे, इस घटना पर दुकानदारों में रोष फैल गया और उन्होंने गहरी नाराजगी जताई।

फल दुकानदारों ने पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी करते हुए कहा कि कश्मीर में आतंकवाद की कमर टूट रही है। दुकानदारों ने कहा कि इस तरह की हरकतों से जम्मू-कश्मीर के लोग डरने वाले नहीं हैं। वहीं, अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद 6 और 7 अगस्त को श्रीनगर के बाहरी इलाके में हिंसा फैलाने की साजिश रचने वाले हयात अहमद भट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।