नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने देश में ही विकसित हल्की टैंक रोधी गाइडेड मिसाइल का लगातार दूसरी बार सफल परीक्षण किया है।
यह मिसाइल हल्की है और इसे आसानी से कहीं भी लाया ले जाया जा सकता है। यह मिसाइल अत्याधुनिक और कई उन्नत तकनीकों से लैस है जिससे सेना की मारक क्षमता बढेगी। वह दुर्गम क्षेत्रों में भी दुश्मन पर सटीक वार कर सकेगी।
मिसाइल का आज राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्र में सफल परीक्षण किया गया। डीआरडीओ ने बुधवार को भी इस मिसाइल का सफल परीक्षण किया था। दोनों ही परीक्षणों में मिसाइल ने सटीक निशाना साधा और निर्धारित लक्ष्यों को भेदने में कोई चूक नहीं की।